जिओमनी और सोडेक्सो के बीच हुई साझेदारी, मिलेगा ये फायदा

  • जिओमनी और सोडेक्सो के बीच हुई साझेदारी, मिलेगा ये फायदा
You Are HereGadgets
Friday, April 13, 2018-1:28 PM

जालंधर- भारतीयों के लिए डिजिटल लेन-देन को अासान बनाने के लिए जियो और सोडेक्सो ने हाथ मिलाया है। जिससे अब सोडेक्सो यूजर्स को फूड या नॉन अल्कोहक ड्रिंक को खरीदने के लिए सोडेक्सो के फिजिकल कार्ड की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि अब वे सोडेक्सो मील कार्ड के बैलेंस को अपने स्मार्टफोन में मौजूद जिओमनी एप्प में लिंक या जोड़ सकेंगे और जिओमनी वॉलेट के जरिए भुगतान कर पाएंगे। इसके साथ ही यूजर्स जिओमनी एप्प के जरिए जरूरत के हिसाब से मील कार्ड में आवश्यक बैलेंस भी जोड़ सकेंगे।

 

जियो मनी के बिजनेस हेड अर्निबान एस मुखर्जी ने कहा कि जियो और सोडेक्सो की साझेदारी हर भारतीय की डिजिटल लाइफ को सुगम बनाएगी। जियो और सोडेक्सो का यह गठबंधन ग्राहकों को लिए एक नया विकल्प साबित होगा। दोनों ब्रांड्‍स भारत में बढ़ती ‍डिजिटल संभावनाओं को देखते हुए अपनी पहुंच और उपस्थिति का और विस्तार करेंगे।

 

बता दें कि जिओ और सोडेक्सो के बीच पार्टनरशिप के बाद किराना, दुकान, कैफे पर PPI द्वारा पेमेंट किया जा सकेगा। सोडेक्सो मील पास को जिओमनी एप्प में जोड़ने से यात्रा के दौरान भुगतान में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। 


Latest News