एंड्रॉयड स्मार्टफोन की इस सेटिंग को अपनाकर अपना डाटा रखे सेफ

  • एंड्रॉयड स्मार्टफोन की इस सेटिंग को अपनाकर अपना डाटा रखे सेफ
You Are HereGadgets
Sunday, December 3, 2017-2:54 PM

जालंधर- अाज के समय में स्मार्टफोन हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुके है और इससे हमारे रोजमर्रा के कई जरूरी काम अासानी से हो रहे है। वहीं स्मार्टफोन से डाटा चोरी होने की खबरें अामतौर पर सुनने को मिलती है। अापकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए अाज हम अापको एेसी जानकारी देने जा रहे हैं जिससे अाप अपने एंड्रॉयड फोन को इससे बचा सकते हैं।

 

इसके लिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर Users के ऑप्शन को टैप करना होगा। इसके बाद Guest के ऑप्शन पर Add User पर जाकर OK कर दें। इसके बाद यूजर सेटिंग के लिए मैसेज आएगा, जिस पर आपको SET UP NOW पर क्लिक करना होगा। अब अंत में इस प्रक्रिया के बाद Users की लिस्ट में नया यूजर जुड़ जाएगा और अापके फोन सुरक्षित हो जाएगा।


Latest News