भारत में लांच Garmin का नया स्मार्ट एक्टिविटी ट्रैकर, जानें कीमत व खूबियां

  • भारत में लांच Garmin का नया स्मार्ट एक्टिविटी ट्रैकर, जानें कीमत व खूबियां
You Are HereGadgets
Thursday, December 21, 2017-11:19 AM

जालंधरः अमरीका की वियरेबल निर्माता कंपनी Garmin ने बुधवार को भारत में अपना नया स्मार्ट एक्टिविटी ट्रैकर Vivosport के नाम से लांच किया है। कंपनी ने अपने नए स्मार्ट एक्टिविटी ट्रैकर की कीमत 15,990 रुपए रखी है और यह एक्सक्लूसिव रुप से अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

 

फीचर्स की बात करें तो वीवोस्पोर्ट स्मार्ट एक्टिविटी ट्रैकर में ऑटो अपलोड, म्यूजिक कंट्रोल और ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर अपडेट जैसे स्मार्ट नोटिफिकेशन के साथ बिल्ट इन GPS दिया गया है। वहीं, इसकी बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस की बैटरी लाइफ सात दिन की है।

 

इसके अलावा यह स्मार्ट एक्टिविटी ट्रैकर यूजर्स को अपनी कैलोरी बर्न की जानकारी, दौड़ने की गति, दूरी आदि की जानकारी मुहैया कराता है। साथ इस इस डिवाइस में बिल्ट-इन हार्ट रेट मॉनिटर सिस्टम भी है और यह वाटर रेसिस्टेंट भी है। 


Latest News