लांच हुअा दुनिया का पहला 8K TV, जानें फीचर्स

  • लांच हुअा दुनिया का पहला 8K TV, जानें फीचर्स
You Are HereGadgets
Wednesday, September 6, 2017-9:43 AM

जालंधरः जापान की इलेक्ट्रोनिक कंपनी शार्प ने दुनिया का पहला 8K टीवी लांच किया है। कंपनी ने इस टीवी को Aquos 8K सीरिज नाम से लांच किया है। इसके 8 के पैनल में कई टीवी शामिल हैं, जो 7680 x 4320 पिक्सल के हैं। Aquos 8K सीरिज के पहले मॉडल LC-70X500 की सेल लोकल मार्केट में शुरू हो चुकी है।

 

फीचर्सः

फीचर्स की बात करें, तो इसमें 70 इंच का डिस्प्ले है। इसके अलावा एलसीडी स्क्रीन के लिए एलइडी बैकलाइटिंग दिया गया है। साथ ही टीवी चार HDMI पोर्ट कनेक्टिविटी से लैस है। वजन की बात करें, तो ये करीब 42.5 किलोग्राम की है। इस रेंज में आने वाली बाकी टीवी से ये मॉडल थोड़ा हैवी है। उम्मीद की जा रही है कि शार्प जल्द ही 8के स्मार्ट टीवी लांच कर सकती है, जो गूगल के एंड्राइड टीवी ओपरेटिंग सिस्टम पर चल सकेगी।

 

बता दें कि फिलहाल इस टीवी की कीमत के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ये 8के टीवी हाई बजट रेंज में ही उपलब्ध होगी। हालांकि टीवी में ये टेक्नोलॉजी काफी टेलेस्ट है और भारत समेत पूरी दुनिया अभी 4के टेक्नोलॉजी से ही परिचित हुई है, ऐसे में Aquos 8K सीरिज एक अच्छा इंवेन्शन कही जा सकती है।


Latest News