एंड्रॉयड 8.0 Oreo अपेडट के साथ नजर अाया लेनोवो K520 स्मार्टफोन

  • एंड्रॉयड 8.0 Oreo अपेडट के साथ नजर अाया लेनोवो K520 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, December 7, 2017-12:05 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने हाल ही में भारतीय मार्केट में लेनोवो K8, K8 Note और K8 Plus स्मार्टफोन को पेश किए थे। खबरों के मुताबिक, कंपनी अपने अगले स्मार्टफोन पर काम कर रही है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन K सीरीज के तहत पेश किया जाएगा। वहीं, इस स्मार्टफोन के बेंचमार्किंग साइट पर K520 नाम से लिस्टेड देखा गया है। बता दें कि लेनोव के  K520 स्मार्टफोन को सिंगल कोर टेस्ट में 933 पाइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 5370 पाइंट मिले है।

 

लिस्टिंग के अनुसार, इस स्मार्टफोन को 4जीबी रैम के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही लेनोवो K520 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 2.02GHz ओक्टा-कोर प्रोसैसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.0 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हो सकता है।  इस स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के बारें में कोई भी जानकारी सामने नहीं अाई है।


Latest News