वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ लांच हुआ LG G7 ThinQ और G7+ ThinQ स्मार्टफोन

  • वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ लांच हुआ LG G7 ThinQ और G7+ ThinQ स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Thursday, May 3, 2018-10:08 AM

जालंधरः साउथ कोरियाई की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एलजी ने अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स LG G7 ThinQ और LG G7+ ThinQ को न्यू यॉर्क में लांच कर दिया है। ये स्मार्टफोन्स क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 3.0, नॉच डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, IP68 सर्टिफिकेशन, फेस रिकॉग्निशन और फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर से लैस हैं। इसके अलावा इसमें  LG V30S ThinQ की तरह AI कैमरा फीचर्स भी दिया गया है। फिलहाल इनकी कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है।

 

LG G7 ThinQ के स्पेसिफिकेशन्सः

 

डिस्प्ले  6.10 इंच QHD+ (1440x3120 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसैसर
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी कार्ड  2TB
रियर कैमरा  16MP, 16MP (71 डिग्री लेंस)
फ्रंट कैमरा  8MP  (80 डिग्री लेंस)
बैटरी  3,000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 8.0 ओरियो
कनैक्टिविटी  Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटुथ 5.0 BLE, USB Type-C 2.0 (3.1 कॉम्पैटिबल), NFC, FM रेडियो और GPS सपोर्ट, डूय्ल सिम

 

LG G7+ ThinQ के स्पेसिफिकेशन्सः

 

 

डिस्प्ले  6.10 इंच QHD+ (1440x3120 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसैसर
रैम  6GB
इंटर्नल  स्टोरेज  128GB
माइक्रोएसडी कार्ड  2TB
रियर कैमरा  16MP, 16MP (71 डिग्री लेंस)
फ्रंट कैमरा  8MP  (80 डिग्री लेंस)
बैटरी  3,000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 8.0 ओरियो
कनैक्टिविटी  Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटुथ 5.0 BLE, USB Type-C 2.0 (3.1 कॉम्पैटिबल), NFC, FM रेडियो और GPS सपोर्ट, डूय्ल सिम


 


Latest News