दिल्ली एयरपोर्ट पर जब्त किए गए 85 लाख के iPhone X

  • दिल्ली एयरपोर्ट पर जब्त किए गए 85 लाख के iPhone X
You Are HereGadgets
Sunday, May 6, 2018-6:07 PM

जालंधर- इंटेलीजेन्स यूनिट ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर एक संदिग्ध व्यक्ति से 100 iPhone X जब्त किए हैं। जिनकी कीमत भारत के हिसाब से 85 लाख रुपए बताई जा रही है। इंटेलिजेंस यूनिट ने व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो इंटेलिजेंस यूनिट को खबर मिली थी कि एक व्यक्ति अाईफोन्स के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा है। यह व्यक्ति फलाइट नंबर 6E048 से दुबई से भारत अाया है। जिसके बाद कन्जयूमर एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत आईफोन्स को जब्त कर लिया गया है और कारवाई शुरू कर दी गई है। 

 

इस कारण हो रही थी स्मगलिंग

अापको बता दें कि दुबई से अाईफोन एक्स को भारत से कहीं सस्ती कीमत पर खरीदा जा सकता है। जिस वजह से अब लोग इसकी स्मगलिंग करने पर उतारू हो गए हैं। भारत में आईफोन X के 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 95,390 रुपए में उपलब्ध किया गया है वहीं 256GB स्टोरेज वेरिएंट 108,930 रुपए में मिल रहा है। जबकि दुबई की बात की जाए तो  64GB वर्जन AED 4,304 (लगभग 78,294 रुपए) में आसानी से मिल जाता है वहीं 256GB स्टोरेज वेरिएंट AED 4,965 (लगभग 90,318 रुपए) में खरीदा जा सकता है। जिस वजह से लोग पैसे कमाने के लिए दुबई से आईफोन खरीद कर भारत में गलत तरीके से सप्लाई कर रहे हैं। 


Latest News