मीडियाटेक MT6750 चिपसेट के साथ पेश होगा Meizu M6S स्मार्टफोन

  • मीडियाटेक MT6750 चिपसेट के साथ पेश होगा Meizu M6S स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Sunday, January 14, 2018-5:16 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मिजू जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन Meizu M6S को लांच कर सकती है। कंपनी इस स्मार्टफोन को दो वेरियंट में पेश करेगी। बता दें कि वेइबो पर किये गए एक पोस्ट से ऐसा समाने आ रहा है कि Meizu M6S स्मार्टफोन को Exynos 7872 के साथ चीन में पेश किया जाएगा, इसके अलावा इसके अंतरराष्ट्रीय वर्जन को मीडियाटेक MT6750 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। कंपनी इस स्मार्टफोन को 17 जनवरी को लांच कर सकती है। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन को Exynos 7872 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की डिस्प्ले दी शामिल होगी। इसमें 3GB रैम और 32जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 2,930mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। 
 


 


Latest News