13 मेगापिक्सल से लैस है Meizu का नया स्मार्टफोन M6, जानें इसकी बाकी सारी खूबियां

  • 13 मेगापिक्सल से लैस है Meizu का नया स्मार्टफोन M6, जानें इसकी बाकी सारी खूबियां
You Are HereGadgets
Thursday, September 21, 2017-12:06 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu ने M सीरीज को आगे बढ़ाते हुए एक और स्मार्टफोन लांच किया है। कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Meizu M6  नाम से पेश किया है। इस फोन की खासियत इसका कैमरा और डिजाइन है। बता दें कि कंपनी ने इसे दो वेरियंट में पेश किया है। पहला 2जीबी रैम/ 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 3जीबी रैम/ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज। 

 

Meizu M6 के स्पेसिफिकेशन

मेज़ू एम6 में 5.2 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। इसमें मीडियाटेक एमटी6750 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ माली टी860 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि इसके डिसप्ले के बॉटम में आपको एक mTouch फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है। मेज़ू का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा आधारित फ्लाइममी ओएस 6.0 पर चलता है।

 

कलर ऑप्शन

Meizu M6 स्मार्टफोन मूनलाइट सिल्वर, शैंपेन गोल्ड, मैट ब्लैक और इलेक्ट्रिक ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

 

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और इसका अपर्चर एफ/2.0 है। 

 

बैटरी बैकअप और कनेक्टिविटी

फोन को पावर देने के लिए इसमें 3070 एमएएच की बैटरी है। वहीं, कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ग्लोनास, ए-जीपीएस जैसे फ़ीचर हैं।

 

कीमत

कीमत की बात करें तो 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत करीब 6,900 रुपए है और 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत करीब 8,800 रुपए है। 
 


Latest News