इस इलैक्ट्रिक बस ने बनाया वर्लड रिकार्ड, एक चार्ज में चली 1772 किलोमीटर

  • इस इलैक्ट्रिक बस ने बनाया वर्लड रिकार्ड, एक चार्ज में चली 1772 किलोमीटर
You Are HereGadgets
Wednesday, September 20, 2017-6:27 PM

जालंधर : बसों और ट्रकों से बढ़ने वाले प्रदूषण को देख वाहन निर्माता कम्पनियां अब इलैक्ट्रिक बसों पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रही हैं। बसों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अमरीकी इलैक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कम्पनी प्रोटेरा (Proterra) ने एक चार्ज में 1,101.2 मील (लगभग 1772 किलोमीटर) तक चलने वाली इलैक्ट्रिक बस बनाकर नया वर्लड रिकार्ड बना दिया है। इस 40 फुट लम्बी कैटालिस्ट ई2 मैक्स (Catalyst E2 Max) नामक बस को अमरीकी राज्य इंडियाना की नविस्तार (Navistar) की सड़कों पर टैस्ट किया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बस में लगाई गई 660kWh क्षमता की बैटरी  टैस्ला मॉडल एस पी100 डी में लगाई गई 100kWh की बैटरी से कहीं बड़ी है और यह 6 गुना ज्यादा बेहतर है।

 

उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कम्पनी हुंडई ने भी नई इलैक्ट्रिक बस से पर्दा उठाया है जो 256kWh की बैटरी से एक बार फुल चार्ज होने पर 180 मील (लगभग 289 किलोमीटर) तक जाने में मदद करेगी। इस बस की खासियत है कि इसमें लगी बैटरी एक घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है जिसके बाद इसे आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है।


Latest News