Wednesday, September 20, 2017-5:20 PM
जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने इस साल मई में एफ3 को लांच किया था। कंपनी ने इसकी कीमत 19,990 रूपए रखी है। वहीं, अब कंपनी ओप्पो एफ3 दिवाली एडिशन लांच करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पेज पर आने वाले त्यौहारी सीज़न के मौके पर ओप्पो एफ3 दिवाली एडिशन के टीज़र जारी कर रही है। कलर अॉप्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन को रेड कलर वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की डिस्पले दी गई है जिसका रेजॉल्यूशन (1920x1080) पिक्सल है। इस हैडसेट में गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750टी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 4जीबी रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है। जिसे जरूरत पडने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर अधारित है।
कैमरे की बात करें तो इसमें दो फ्रंट कैमरे दिए गए है। इसमें एक सेंसर पर16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसके रियर पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल नैनो सिम, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन और ओटीजी जैसे फीचर शामिल हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है।