भारत में अाज लांच होगी मर्सिडीज की यह पावरफुल कार

  • भारत में अाज लांच होगी मर्सिडीज की यह पावरफुल कार
You Are HereGadgets
Friday, May 4, 2018-3:29 PM

जालंधरः जर्मन की वाहन निर्माता कम्पनी मर्सिडीज बेज अपनी नई पावरफुल ई-क्लास कार, AMG E63 S 4Matic+ को  बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट, ग्रेटर नोएडा में अाज लांच कर सकती है। मर्सिडीज की इस कार को अक्टूबर 2016 में लॉस एंजेलेस मोटर शो के दौरान पेश किया गया था। कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत भारत में लगभग 1 करोड के अास- पास हो सकती है।

 PunjabKesari
 

इंजनः

इंजन की बात करें तो इस कार में 4.0 लीटर, ट्विन टर्बो वी8 डीजल इंजन होगा। जो 612 बीएचपी की पावर और 850 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेगी। इसके अलावा इस कार के इंजन को 9 स्पीड ड्यूल क्लच आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा। 

PunjabKesari
 

0-100kph की स्पीडः

मर्सिडीज की यह कार 0-100kph की स्पीड महज 3.4 सेकंड्स में ही पकड़ लेती है। यह कार मर्सिडीज आर सुपरकर से भी तेज होगी। इस कार में सिलिंडर डीऐक्टिवेशन तकनीक दी गई है जो कि कार में ईंधन खपत को कम करने में मदद करती है। इसके अलावा इसमें नया ग्रिल, बोनट, 20 इंच मैटे ग्रे अलॉय वील्ज हैं जो कि इसे परफॉर्मेंस कार बनाते हैं। 


 


Latest News