26 फरवरी को मर्सिडीज़ भारत मेें पेश करेगी फेसलिफ्ट वर्जन

  • 26 फरवरी को मर्सिडीज़ भारत मेें पेश करेगी फेसलिफ्ट वर्जन
You Are HereGadgets
Wednesday, February 14, 2018-2:13 PM

जालंधरः जर्मन कार मेकर Mercedes Benz अपनी नई कार भारत में एस-क्लास फेसलिफ्ट को लांच करने वाली है। कंपनी भारत में इस कार को 26 फरवरी, 2018 को लांच कर सकती है। लुक की बात करें तो फेसलिफ्टिड कार प्री-फेसलिफ्ट से अलग है। और इसमें नई हैडलेंप व टेल लैंप के साथ नए फ्रंट और रियर बंपर मौज़ूद हैं। फेसलिफ्ट एस-क्लास में पुरानी कार की तुलना में नए व्हील भी दिए गए हैं। 

 

इसके अलावा इंटीरियर की बात करें तो एस-क्लास में बढ़िया इंटीरियर है और इसमें दो हाई डेफिनिशन 12.3 इंच स्क्रीन दी गई हैं जिनका इस्तेमाल इन्फोटेनमेंट और सेंट्रल कमांड यूनिट के तौर पर किया जाता है। इस नई एस-क्लास में नई सीट भी मिलेंगी जो ऑब्वियस कूल्ड, हीटिड और मसाज जैसी सुविधाओं के साथ आती हैं। 

 

इंजन की बात करें तो इस नई एस-क्लास नए 6-सिलिंडर पेट्रोल और डीज़ल इंजन रेंज के साथ आएगी। इसके साथ टॉपिंग ट्विन टर्बो वी8 रेंज होगी। कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 1करोड के अासपास हो सकती है। 


Latest News