माइक्रोसॉफ्ट ने सरफेस बुक 2 के सस्ता वेरियंट किया पेश

  • माइक्रोसॉफ्ट ने सरफेस बुक 2 के सस्ता वेरियंट किया पेश
You Are HereGadgets
Tuesday, February 6, 2018-2:47 PM

जालंधरः अमरीकी सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए सरफेस बुक 2 के सस्ते वेरियंट को लांच कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत $1,199 यानी लगभग 76,789 रूपए है। इसमें इंटेल कोर i5 प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB की इंटर्नल स्टोरेज क्षमता है। 

 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 13.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3000 x 2000 पिक्सल्स है। इसके अलावा इसमें इंटेल कोर i5-7300U और Core i7-8650U इंटेल HD ग्राफिक्स 620, इंटेल UHD ग्राफिक्स 620 और NVIDIA GeForce GTX 1050 (2GB) GPU के साथ है। 

 

वहीं, इसके 15 इंच वाले वेरियंट के डिस्प्ले का स्क्रीन रेजोल्यूशन 3240 x 2160 पिक्सल्स है। ये लैपटॉप्स 7thजनरेशन इंटेल Kaby लेक प्रोसेसर्स और 8thजनरेशन इंटेल कॉफी लेक प्रोसेसर्स के साथ है। इसके अलावा इसमें इंटेल UHD ग्राफिक्स 620 और NVIDIA GeForce GTX 1060 (6GB) GPU की खूबी है। इसके अलावा ये नोटबुक 128GB, 256GB, 512GB और 1TB इंटर्नल स्टोरेज क्षमता वाले वेरिएंट्स के साथ है जिसके साथ इनमें 8GB और 16GB 1866MHz LPDDR3 मेमोरी की भी सुविधा दी गई है। 


 
बैटरी बैकअप की बात करें तो कंपनी का कहना है कि इस नए लैपटॉप में 17 घंटे के बैकअप की क्षमता नोटबुक मोड में और टैबलेट मोड में 5 घंटे की बैकअप क्षमता है।कनैक्टिविटी के लिए इसमें USB टाइप C पोर्ट, दो USB टाइप A पोर्ट्स और SD कार्ड स्लॉट हैं। 
 


Latest News