शाओमी रेडमी नोट 3 के लिए जारी हुआ मीयूआई 9 अपडेट

  • शाओमी रेडमी नोट 3 के लिए जारी हुआ मीयूआई 9 अपडेट
You Are HereGadgets
Thursday, February 1, 2018-11:31 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने रेडमी नोट 3 के लिए मीयूआई 9 अपडेट जारी कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह अपडेट यूजर्स को 48-72 घंटे के भीतर अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा। इस अपडेट का साइज 290 एमबी का है। इस नए अपडेट में यूजर्स को अपग्रेड सिक्यॉरिटी एप्प मिलेगा, जो वायरस और पेमेंट की सुरक्षा जांच स्कैन के रूप में करेगा।

 

इसके अलावा इस अपडेट के साथ यूजर को गेम खेलने के दौरान तेज स्पीड मिलेगी। साथ ही डिफॉल्ट डुअल एप्प का विकल्प मिलेगा जिससे वीचैट, वीबो और क्यूक्यू जैसे ऐप तेजी से खुलेंगे। यूजर को इसके साथ जनवरी का एंड्रॉयड सिक्यॉरिटी पैच मिलेगा, जो आउट ऑफ द बॉक्स जाकर दमदार सुरक्षा प्रदान करने में सक्षम होगा। इसी के साथ ही आप इस अपडेट में एप्प वॉल्ट और नए मी एक्सप्लोरर एप्प की भी उम्मीद कर सकते हैं।


Latest News