Audi ने आठवीं जनरेशन की A6 का किया खुलासा, जिनेवा मोटर शो होगी पेश

  • Audi ने आठवीं जनरेशन की A6 का किया खुलासा, जिनेवा मोटर शो होगी पेश
You Are HereGadgets
Saturday, March 3, 2018-8:00 PM

जालंधर- लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने अपनी आठवीं जनरेशन की कार A6 का खुलासा कर दिया है। लेटेस्ट ऑडी A8 और ऑडी A7 की तरह ही ऑडी A6 में नई डिजाइन लैग्वेग दी जाएगी। इसके अलावा कार को थोड़ा स्पोर्टी लुक दिया जाएगा। वहीं कंपनी अपनी इस नई कार को मार्च में होने वाले जिनेवा मोटर शो में पेश करेगी और इसके बाद इसे जर्मनी में जून महीने में लांच किया जाएगा। हांलाकि इस कार की कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं अाई है।

 

PunjabKesari

 

पावर स्पेसिफिकेशन्स 

कंपनी इसमें माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी स्टैंडर्ड दे सकती है। कार में लिथियम आयन बैटरी लगाई जाएगी जो 12kw की पावर जनरेट करेगी और 100km पर 0.7 लीटर ईंधन बचाएगी। माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ कार 55 से लेकर 160kmph तक का सफर तय कर सकती है।

 

PunjabKesari

 

वहीं 2018 ऑडी A6 में कंपनी दो 3.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन देगी जिसमें एक TFSI पेट्रोल और एक TDI डीजल इंजन होगा। पेट्रोल इंजन के साथ कार 340PS की पावर और 500Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। डीजल इंजन के साथ कार 286PS की पावर और 620Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। दोनों इंजन 7-स्पीड एस ट्रॉनिक डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होंगे। कंपनी इसमें 8 स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दे सकती है। कार में क्वाट्रो AWD सिस्टम स्टैंडर्ड रखा जाएगा।

 

PunjabKesari

 

डिजाइन 

कार के फ्रंट में नई सिंगलफ्रेम ग्रिल दी जाएगी जो नीचे तक होगी। इसके अलावा इसमें फ्लैट HD मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स के साथ पांच हॉरिजोन्टल लाइन्स दिए जाएंगे जिसमें सिग्नेचर DRL और पावरफुल एयर इन्लेट्स दी जाएंगी। कार के रियर की बात करें तो टेल लाइट्स और टेलगेट में शार्प डिजाइन दिया गया है।

 

PunjabKesari

 

अाधुनिक फीचर्स 

ऑडी A6 को कंपनी कई अाधुनिक फीचर्स से लैस किया है जिसमें ऑडी MMI टच रिस्पांस के साथ फ्रंट में दो टचस्क्रीन्स दी जाएंगी और टॉप में एक 10.1 इंच डिसप्ले भी दिया जाएगा। इसके अलावा क्लाइमेट कंट्रोल के साथ 8.6 इंच डिसप्ले भी दिया जाएगा।


Latest News