Nokia के इस स्मार्टफोन को जल्द मिलेगी एंड्रॉइड ओरियो 8.1 अपडेट

  • Nokia के इस स्मार्टफोन को जल्द मिलेगी एंड्रॉइड ओरियो 8.1 अपडेट
You Are HereGadgets
Thursday, May 31, 2018-10:43 AM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल की स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया ने अपने नोकिया 2 स्मार्टफोन को जून से एंड्रॉयड अप़डेट मिलना शुरू होगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले साल लांच एंड्रॉयड 7.0 नॉगट के साथ पेश किया था। वहीं, अब जून में इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड अोरिया 8.1 की अपडेट मिलेगी।

 

फीचर्सः

इसमें 5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। स्नैपड्रैगन 212 प्रोसैसर के साथ इसमें 1 जीबी रैम व 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढाया जा सकता है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,100 mAh की बैटरी है, जो सिंगल चार्ज पर 2 दिन की बैटरी बैकअप देती है।

 

कैमरा व बैटरीः

कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करता है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें जीपीए, वाई-फाई, ब्लूटुथ और एफएम रेडियो फीचर्स दिए गए हैं।
 


Latest News