अब व्हाट्सएप्प से डिलीट हुए मैसेज को पढ़ सकेंगे दोबारा

  • अब व्हाट्सएप्प से डिलीट हुए मैसेज को पढ़ सकेंगे दोबारा
You Are HereGadgets
Thursday, November 16, 2017-3:33 PM

जालंधरः लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प ने हाल ही में सभी यूज़र के लिए डिलीट फॉर एवरीवन फीचर को पेश किया था। इस फीचर के तहत यूजर्स गलती से भेजे गए मेसेज को समय रहते डिलीट कर सकते हैं। वहीं, अगर हम आपसे कहे कि आप डिलीट किए हुए मैसेड को भी दोबारा पड़ सकते हैं तो क्या आप यकीन करेंगे। लेकिन ऐसा संभव है, दरअसल, प्ले स्टोर पर Notification History नाम का एक एप्प मौजूद है जिसके जरिए आप डिलीट किए गए मेसेज को दोबारा पढ़ सकते हैं। 

 

हालांकि इसका इस्तेमाल करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। सबसे पहले आपको बता दें कि आप सिर्फ टेक्स्ट मेसेज को ही देख सकते हैं, यानी आप डिलीट किए हुए इमेज, वीडियो या कोई अन्य मीडिया फाइल को वापिस नहीं ला सकते। दूसरी बात कि आप डिलीट किए हुए मेसेज को तब ही पढ़ पाएंगे जब आपको मेसेजे आने का नोटिफिकेशन मिलेगा। इसके अलावा तीसरी बात ये है कि इसमें आप डिलीट किए हुए मेसेज के सिर्फ 100 कैरेक्टर्स को ही देख पाएंगे।


 
आपको बता दें कि ये नोटिफिकेशन लॉग की जानकारी कुछ समय के लिए है और एक बार डिवाइस को रिस्टार्ट करने के बाद आप डिलीट हुए मेसेज को नहीं पढ़ सकते हैं।


Latest News