Oppo के इस  स्मार्टफोन की कीमत में हुई 1,000 रुपए की कटौती

  • Oppo के इस  स्मार्टफोन की कीमत में हुई 1,000 रुपए की कटौती
You Are HereGadgets
Tuesday, August 1, 2017-3:56 PM

जालंधरः चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ओपो ने हाल ही में ओपो F3 स्मार्टफोन को लांच किया था। इस फोन को डुअल सेल्फी कैमरे के साथ लांच किया गया था। अब यह डिवाइल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेजन इंडिया और स्नैपडील पर 19,990 रुपए की कीमत में उपलब्ध है। हालाँकि Flipkart पर अब इस स्मार्टफोन की कीमत Rs. 18,990 है। आपको बता दें कि स्मार्टफोन की कीमत में Rs. 1,000 की कटौती की गई है। इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि फ्लिप्कार्ट पर आपको इस स्मार्टफोन यानी Oppo F3 पर Rs. 17,600 का बड़ा एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। 

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। ओपो F3 स्मार्टफोन 1.5गीगाहर्ट्ज् मीडियाटेक MT6750T आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। कैमरे की बात करें तो इस में 13-मेगापिक्सल काच रीयर कैमरा दिया गया है। इसमें दिया गया कस्टम यूआई पावर सेविंग मोड ऑप्शन और एक साथ दो व्हाट्सएप अकाउंट एक साथ चलाने की सुविधा देता है। यूजर्स इस स्मार्टफोन में एक पर्सनल और एक ऑफिशियल अकाउंट आसानी से चला सकते हैं।

कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और 4जी एलटीई के साथ ही वोएलटीई सपोर्ट उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए 3,200एमएएच की बैटरी दी गई है जिसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है।
 


Latest News