लांच हुआ पहला इनबिल्ट पावरबैंक वाला पासपोर्ट होल्डर

  • लांच हुआ पहला इनबिल्ट पावरबैंक वाला पासपोर्ट होल्डर
You Are HereGadgets
Wednesday, April 18, 2018-8:21 AM

जालंधरः भारत की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पोर्टोनिक्स ने अपना पहला इनबिल्ट पावरबैंक वाला पासपोर्ट होल्डर भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1,999 रुपए रखी है। खासियत की बात करें तो यह काफी हल्का और पोर्टेबल है। इस पावर वॉलेट 4के के साथ आप एक बार में दो डिवाइसेज चार्ज कर सकते हैं।

 

पावर वॉलेट 4के आपके यात्रा सम्बंधी दस्तावेजों की पूरी सुरक्षा करता है। इसमें आप पासपोर्ट, टिकट, बोर्डिंग पासेज, कैश, आई-कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इमरजेंसी मेडिसीन इत्यादि आसानी से रख सकते हैं। इसमें जिपर है और हर चीज के लिए अलग स्लॉट बना हुआ है। इसमें क्रेडिट कार्ड के लिए चार स्लॉट, एक पासपोर्ट कम्पार्टमेंट और कैश तथा यात्रा सम्बंधी दस्तावेज रखने के लिए पर्याप्त जगह है।

 

इसके अलावा इसमें डुअल चार्जिंग कनेक्टर्स हैं। अगर आपके पास आईओएस और एंड्रायड/विंडो डिवाइसेज हैं तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। पावर वॉलेट 4के में बिल्टइन लाइटनिंग और माइक्रो यूएसबी केबल्स कनेक्टर्स लगे हैं, जो आपके आईफोन और एंड्रॉयड फोन को एक साथ चार्ज कर सकते हैं। यह पूरी तरह पॉकेट-फ्रेंडली है। 


Latest News