सैल्फी के शौकीनों के लिए सैमसंग लाया A सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन्स

  • सैल्फी के शौकीनों के लिए सैमसंग लाया A सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Monday, May 21, 2018-3:14 PM

जालंधर- सैमसंग ने अपनी A सीरीज में दो नए स्मार्टफोन्स को शामिल करते हुए Galaxy A6 व A6+ को लांच कर दिया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को कंपनी ने इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ पेश किया है। सैल्फी के शौकिनो के लिए Galaxy A6+ में 24MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, वहीं A6 में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके अलावा सैमसंग A6 व A6+ में आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस पावर्ड कैमरा फीचर भी दिया गया है जो इसे और भी खास बना रहा है। कंपनी ने अपने इन दोनों स्मार्टफोन्स को मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन में ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध करने की जानकारी दी है।

 

कीमत व उपलब्धता
कीमत की बात करें तो Galaxy A6 के 32 जीबी वेरियंट की भारत में कीमत 21,990 रुपए है। वहीं 64 जीबी वाला वेरिएंट 22,990 रुपए कीमत में मिलेगा। वहीं टॉप मॉडल Galaxy A6+ के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 25,990 रुपए रखीू गई है । दोनों हैंडसेट्स की देश में बिक्री 22 मई से शुरू हो जाएगी। इन्हें पेटीएम  मॉल, सैमसंग इंडिया ई स्टोर और अमेज़न इंडिया से खरीदा जा सकेगा और साथ ही सैमसंग के ऑफलाइन रिटेल स्टोर से भी इन्हें खरीदा जा सकता है।

 

Samsung Galaxy A6

गैलेक्सी ए6 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डिस्पले 5.6 इंच का एचडी+ सुपर एमोलेड, प्रोसेसर 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 7 सीरीज़, रैम 4 जीबी, स्टोरेज 32 जीबी और 64 जीबी, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.0 ओरियो,रियर फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल सिम और बैटरी 3000 एमएएच की है।

 

स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो एफ/1.7 अपर्चर से लैस होकर आया है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो एफ/1.9 है। दोनों कैमरे एलईडी फ्लैश के साथ आए हैं। इसके साथ ही यूजर्स को कैमरा एप्प में लाइव बोकेह और बैकग्राउंड ब्लर शेप का विकल्प भी मिलेगा।

 

PunjabKesari

 

Samsung Galaxy A6+

वहीं Galaxy A6+ स्मार्टफोन की डिस्पले 6 इंच का फुल एचडी+, प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 450, रैम 4 जीबी, स्टोरेज 64 जीबी, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 8.0 ओरियो, रियर फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर , चैट ओवर वीडियो फीचर और 3500 एमएएच की बैटरी है। Galaxy A6+ में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जो 16+5 मेगापिक्सल का है। हैंडसेट में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है। रियर और फ्रंट सेटअप में एलईडी फ्लैश का सपोर्ट है। साथ ही नया कैमरा एप्प बोकेह और बैकग्राउंड ब्लर फीचर लेकर आया है। अब देखना होगा कि मार्केट से इन दोनों स्मार्टफोन्स मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है।  


Latest News