Intel Core i9 प्रोसैसर के साथ Asus लाया ZenBook Pro 15 लैपटॉप

  • Intel Core i9 प्रोसैसर के साथ Asus लाया ZenBook Pro 15 लैपटॉप
You Are HereGadgets
Monday, May 21, 2018-1:35 PM

जालंधरः ताइवन की मल्टीनैशनल टैक्नोलॉजी कंपनी Asus ने अपना नया ZenBook Pro 15 लैपटॉप को लांच कर दिया है। इस लैपटॉप की खासियत यह प्रीमियम वेरिएंट है जो लेटेस्ट Intel Core i9 प्रोसैसर और 4K डिस्प्ले के साथ आता है। अासूस के इस लैपटॉप का वजन 1.86kg और मोटाई 18.9mm है। इच्छुक ग्राहक इस लैपटॉप को डीप डाइव ब्लू कलर वेरियंट में खरीद सकते है। फिलहाल इस लैपटॉप की कीमत और उपलब्धता के बारें में कोई जानकारी सामनें नहीं अाई है 

 

Asus ZenBook Pro 15 (UX550GD) लैपटॉप के फीचर्सः

इस लैपटॉप में 15.63 इंच की एलईडी बैकलिट फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल्स का है। यह लैपटॉप 4K (3840×2160 पिक्सल्स) पैनल के साथ आ रहा है। इस लैपटॉप में 8th जनरेशन इंटेल कोर i5 -8300H (2.3GHz)/ Core i7-8750H (2.2GHz)/ Core i9-8950H (2.9GHz) प्रोसैसर है जो 8GB/ 16GB DDR4 RAM के ऑप्शन में आ रहा है। इसमें Nvidia GeForce GTX 1050 GPU 4GB GDDR5 VRAM के साथ आ रहा है।

 

PunjabKesari

विंडोज 10 पर अाधारित इस लैपटॉप में 1TB/ 512GB PCIe SSD और 512GB/ 256GB SATA3 SSD का ऑप्शन आ रहा है। इसमें 3.5mm हैडफोन जैक आ रहा है और इसमें Harman Kardon ब्रांडिंग है। वीडियो कॉल के लिए इसमें VGA वेबकैम है।साथ ही इस लैपटॉप में 71Whr 8-cell लीथियम पॉलीमर बैटरी लगी है, जो 8 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। 

 

कनैक्टिविटी फीचर्सः

कनैक्टिविटी की बात करें तो इस लैपटॉप में दो USB Type-C 3.1 Gen 2 (Thunderbolt) पोर्ट, दो USB Type-A 3.1 Gen 2 पोर्ट, एक HDMI पोर्ट, एक काम्बो ऑडियो जैक, ड्यूल बैंड वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटुथ 5.0 और एक माइक्रो एसडी कार्ड रीडर जैसे फीचर्स दिए गए है। 


Latest News