5000 mAh बैटरी के साथ Samsung ने लांच किया नया टैबलेट

  • 5000 mAh बैटरी के साथ Samsung ने लांच किया नया टैबलेट
You Are HereGadgets
Saturday, September 9, 2017-9:41 AM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने  टैब ए सीरीज़ का नया टैबलेट लांच कर दिया है। Galaxy Tab A 8.0 (2017) इस सीरीज़ में 2015 के बाद पेश किया गया 8 इंच वाला पहला अपग्रेड है। पिछले मॉडल की तुलना में नए मॉडल में मामूली बदलाव किए गए हैं जो बैटरी क्षमता और कैमरा सेटअप से संबंधित हैं। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत करीब 18,200 रुपए है।

 

फीचर्स की बात करें तो इसमें  8 इंच का डब्ल्यूएक्सजीए (1280 x 800 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौज़ूद है। यह एंड्रॉयड 7.1 नूगा चलता है। एक नैनो सिम इस्तेमाल कर सकते हैं और वॉयस कॉलिंग सपोर्ट के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

 

कैमरे की बात करें तो 8 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आता है जो एफ/1.9 अपर्चर और फ्लैश से लैस है। बता दें कि पुराना मॉडल 5 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ आता था और इसके फ्रंट पैनल पर 2 मेगापिक्सल का सेंसर था।

 

कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई  ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, 3.5 एमएम जैक और जीपीएस शामिल हैं। इस टैबलेट का डाइमेंशन 212.1x124.1x8.9 मिलीमीटर है और वज़न 364 ग्राम। 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी के कारण यह टैबलेट 2015 वाले मॉडल से ज़्यादा मोटा और वज़नदार है।
 


Latest News