भारत में लांच हुआ सैमसंग का पोर्टेबल एसएसडी टी 5

  • भारत में लांच हुआ सैमसंग का पोर्टेबल एसएसडी टी 5
You Are HereDevice
Monday, September 4, 2017-6:25 AM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने वीनतम 64-लेयर वी-नैंड टेक्नोलॉजी वाली सैमसंग पोर्टेबल सॉलिड स्टेट ड्राइव (एसएसडी) टी 5 को पेश किया है। वी-नैंड टेक्नोलॉजी इस ड्राइव को एन्क्रिप्टेड डेटा सेक्युरिटी सहित 540 एमबी प्रति सेकेंड तक गति प्रदान करने में सक्षम बनाता है। 

 

सैमसंग इंडिया के आईटी और मोबाइल एंटरप्राइज बिजनेस के उपाध्यक्ष सुकेश जैन ने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि टी 5, एक्सटर्नल स्टोरेज एचडीडी उत्पादों की तुलना में 4.9 गुना तेज गति प्रदान करके हमारे ग्राहकों की उम्मीदों से बेहतर साबित होगा।” 

 

टी 5 का निर्माण विशेष रूप से कन्टेंट निमार्ताओं, व्यापारियों और आईटी पेशेवरों के साथ-साथ मुख्यधारा वाले उपभोक्ताओं के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि वह तेजी से डाटा का उपयोग का पाए। 


Latest News