सुजुकी ने लांच की स्विफ्ट स्पोर्ट बीरेसिंग लिमिटेड एडिशन, जानें खूबियां

  • सुजुकी ने लांच की स्विफ्ट स्पोर्ट बीरेसिंग लिमिटेड एडिशन, जानें खूबियां
You Are HereGadgets
Monday, March 19, 2018-12:51 PM

जालंधरः देश की नंबर वन कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नई 2018 Swift Sport BeeRacing लिमिटेड एडिशन को इटली में लांच कर दिया है। बता दें कि यह लिमिटेड एडिशन मॉडल एक्सक्लूसिवली रुप से इटली में आॅनलाइन अवेलेबल है। इसको वहां सुजुकी के आॅफिशल स्टोर से खरीदा जा सकता है। 

 

PunjabKesari

 

कीमतः

इटली में इस कार की कीमत 18,000 यूरो यानी लगभग 14.40 लाख रुपए रखी गई है। इसको वहं 18 अप्रैल 2018 तक ही आॅर्डर किया जा सकेगा।

 

कलर और डिजाइनः

स्पोर्ट बीरेसिंग लिमिटेड एडिशन में चैंपियन येलो और दुबई ब्लैक मेटालिक वाला डुअल-टोन पेंट स्किम फिनिशिंग दी गई है। इस कलर स्किम के अलावा इसमें दिए गए रेसिंग स्ट्रिप्स कलर स्किम को कॉम्प्लिमेंट करते नजर आ रहे हैं। इन सबके अलावा बाकी सारे डिजाइन एलीमेंट्स रेगुलर Swift Sport की ही तरह बकरार हैं।

 

PunjabKesari

 

इंजनः

बता दें कि नई स्विफ्ट में पुराने मॉडल की ही तरह 1.4 लीटर बूस्टरजेट ट्रर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 138bhp और 230Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

 

टॉप स्पीडः

इस कार की टॉप स्पीड 210km/h है और ये 0-100km/h की स्पीड तक महज 8.1 सेकेंड में पहुंच जाती है।

 

PunjabKesari

 

खासियतः

इस कार के रियर में रूफ माउंटेड स्पॉयलर, ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग और रेसिंग स्ट्रिप्स दिए गए हैं। वहीं, इस मॉडल में 17 इंच के टू टोन अलॉय वील्ज, ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स और काले रंग की छत है। यह छत पीले रंग की रेसिंग स्ट्रिप्स से लैस है। इसके अलावा इसके इंटीरियर में बकेट स्टाइल सीट्स, स्पोर्टी पेडल्स इत्यादि दिए गए हैं।


Latest News