शाओमी Redmi 4 के लिए एंड्रॉयड 7.1 नॉगट स्टेबल अपडेट की टेस्टिंग शुरू

  • शाओमी Redmi 4 के लिए एंड्रॉयड 7.1 नॉगट स्टेबल अपडेट की टेस्टिंग शुरू
You Are HereGadgets
Tuesday, October 31, 2017-9:54 AM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Redmi 4 को लांच किया था। बता दें क् कंपनी ने अब इस स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड नॉगट रोल आउट करने की घोषणा की है।  वहीं, अब जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी ने एंड्रॉयड नॉगट बेस्ड MIUI beta Rom को कुछ यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि कुछ Redmi 4 यूजर्स का कहना है कि उन्हें OTA अपडेट अपने Redmi 4 के लिए मिल रहा है। अपडेट वर्जन 8.5.4.0.NAMMIED weighs 1.3GB साइज। अपडेट में सितंबर के कुछ सिक्योरिटी पैच भी दिए गए हैं। 
 
कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन को तीन वेरियंट में पेश किया था। जिनमें 2जीबी के साथ 16जीबी स्टोरेज की कीमत 6,999 रुपए। वहीं, 3जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपए और 4जीबी के साथ 64जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपए है।

 

शाओमी Redmi 4 के फीचर्सः'

 डिस्प्ले   5 इंच 
  प्रोसैसर      क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 435 SoC 
  रैम    2GB/3GB/4GB
  इंटर्नल  स्टोरेज 16GB/32GB/64GB
 रियर कैमरा     13MP 
 फ्रंट कैमरा      5MP
  बैटरी  4,100mAh
  ऑपरेटिंग  सिस्टम    एंड्रॉयड 8.0 नॉगट
 कनैक्टिविटी  4G VoLTE सपोर्ट, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस और 3.5एमएम ऑडियो

 


Latest News