2017 में सबसे ज्यादा सर्च किया iPhone 8, गूगल ने जारी कि लिस्ट

  • 2017 में सबसे ज्यादा सर्च किया iPhone 8, गूगल ने जारी कि लिस्ट
You Are HereGadgets
Thursday, December 14, 2017-2:42 PM

जालंधरः अमरीकी टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने Year in Search 2017 रिपोर्ट को पेश कर दिया है। इस रिपोर्ट में सभी कैटेगरी में सबसे ज़्यादा सर्च किए गए टॉपिक का ब्योरा है। रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किया जाने वाला गैजेट iPhone 8 है। बता दें कि यह आंकड़ा ग्लोबल तौर पर सामने आया है।

 

इसके बाद शाओमी का सबसे ज़्यादा बिकने वाला हैंडसेट रेडमी नोट 4 है। टॉप ट्रेंड में तीसरे स्थान पर 'जियो मोबाइल' रहा। 2017 के टॉप ट्रेंडिंग मोबाइल फोन की सूची में OnePlus 5 पांचवें स्थान पर रहा। iPhone X और Nokia 6 क्रमशः छठे और सातवें स्थान पर रहे। सूची में वीवो वी7+ आठवें स्थान पर है। सर्च के लिहाज से ओप्पो एफ5 नौंवे स्थान पर रहा और वीवो वी5 दसवें स्थान पर। 


Latest News