फीचर्स के मामले में दमदार है ये 5 टैबलेट्स

  • फीचर्स के मामले में दमदार है ये 5 टैबलेट्स
You Are HereGadgets
Saturday, December 2, 2017-10:22 AM

जालंधरः भारतीय बाजार में स्मार्टफोन के अलावा टैबलेट का क्रेज भी तेजी से बढ़ रहा है। टैबलेट कंप्यूटर और स्मार्टफोन दोनों की भूमिका निभा सकता है। बाजार में बड़ी संख्या में बजट टैबलेट मौजूद हैं। ऐसे में लोगों के लिए सही टैबलेट का चयन करना आसान नहीं होता। इसमें से ज्यादातर टैबलेट्स एंड्रॉयड जेलीबीन और एंड्रॉयड के IOS वर्जन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते है। वहीं, अगर आप एक बेहतरीन और बजट के अंदर टैबलेट लेना चाहते हैं तो परेशान होनी की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए 5 ऐसे टैबलेट के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट होंगे।
 
 

Samsung Galaxy Tab A 8.0 (2017)

इसमें 8 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी मैमोरी दी गई है। इसमें 8मेगापिक्सल का कैमरा व टैबलेट को पावर देने के लिए इसमें 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 17,990 रुपए रखी गई है। 

 

Lenovo Tab 7

इसमें 6.98-इंच IPS HD डिस्प्ले, 2GB रैम और Mali-T720 GPU के साथ 1.3GHz क्वॉड कोर MediaTek प्रोसैसर दिया गया है। इस टैबलेट को भारत में 9,999 रुपए की कीमत के साथ पेश किया गया है। 

 

Alcatel A3 10 Tab

इसमें 10.1-इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले, 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसैसर, 2जीबी रैम, 16जीबी इंटर्नल स्टोरेज, एंड्राइड नॉगट और 4,600एमएएच की बैटरी दी गई है। इस टैबलेट को भारत में 9,999 रुपए कीमत में लांच किया है। 


Micromax Canvas Plex Tab

इस टैबलेट में 8-इंच की IPS डिसप्ले और 1.3 गीगाहर्ट्ज का MT8382W/M क्वॉडकोर प्रोसैसर है। इसके अलावा टैब में 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज मौजूद है।कंपनी ने Canvas Plex Tab को भारत में 12,999 रुपए में पेश किया था।

 

Motorola Moto Tab

मोटोरोला ने यह टैब अमेरिका में लांच किया था। इस टैब की कीमत 299 डॉलर (करीब 19541 रुपए) होगी
 


Latest News