ये हैं iOS के लिए बेस्ट फोटो एडिटिंग एप्स

  • ये हैं iOS के लिए बेस्ट फोटो एडिटिंग एप्स
You Are HereGadgets
Saturday, February 24, 2018-7:53 PM

जालंधर- अाज के समय में अाईफोन यूजर्स की कोई कमी नहीं है और इसके पीछे का कारण अाईफोन की बढ़िया परफॉरमेंस और उसकी कैमरा क्वालिटी है। वहीं अाज हम अापको कुछ एेसी एप्स के बारे में बताने जा रहे है जिनकी मदद से अापके द्वारा क्लिक की गई फोटोज और भी शानदार हो जाएगी। अाइए जानते हैं इसके बारे में...

 

1. एडोब फोटोशॉप फिक्स

एडोब फ़ोटोशॉप फ़िक्स एप्प में शामिल फेस-एवेयर लिक्वीफाई और डिफोकस फीचर्स की मदद स अाप अपनी फोटोस को और भी शानदार बना सकते हैं। इस एप्प को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जाता है।

 

2. गूगल स्नैप स्पीड 

गूगल स्नपस्पीड पेशेवरों के अलावा सभी के लिए एक योग्य उपकरण है, जिसमें रॉ इमेज एडिटिंग, लेंस ब्लर, एचडीआर इफेक्ट्, कलर और बैलेंस एडजेस्टमेंट जैसी सुविधाएं हैं।

 

3. VSCO 

VSCO एप्प में आसानी से समायोज्य फिल्टर और रेडीमेड प्रीसेट्स हैं, वीएससीओ ने अपनी शुरुआत के बाद से पाँच वर्षों में बहुत से फॉलोवर्स बना लिए हैं। वहीं एप्प में शामिल न्यूनतम इंटरफ़ेस, वन-टेप प्रीसेट और समायोज्य फिल्टर इसे बेहद खास बनाते हैं।

 

4. एडोब फोटोशॉप लाइटरूम 

यह एप्प में ग्रेजुएटिड फिल्टर, त्वरित डेवलप पैनल जैसे कमाल के फीचर्स दिए गए हैं जोकि अापकी फोटोग्राफी को बेहतर बनाते है। 


Latest News