जनवरी 2018 से ये कंपनियां बढ़ाएंगी अपने कारों के दाम

  • जनवरी 2018 से ये कंपनियां बढ़ाएंगी अपने कारों के दाम
You Are HereGadgets
Wednesday, December 20, 2017-2:10 PM

जालंधरः अगर आप इस नए साल नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तब तो यह खबर आपको निराश कर सकती हैं। दरअसल, अगले साल की शुरुआत से निसान और डैट्सन अपनी सभी कारों की कीमतों में इज़ाफा करने वाली है। इसके अलावा महिंद्रा, इसुज़ु, स्कोडा, फोक्सवेगन, जीप, फोर्ड, टाटा मोटर्स और टोयोटा जैसी कंपनियां भी अपनी कारों के दाम बढ़ा सकती हैं। 

 

आपको बता दें कि निसान और डैट्सन कारों की कीमतों में 15,000 रुपए तक बढ़ोतरी की जाएगी जो 1 जनवरी 2018 से लागू हो जाएगी। कार मॉडल के वेरिएंट के हिसाब से कीमतों में इज़ाफा किया गया है और कार की कीमतों में इज़ाफे के पीछे की वजह लगभग सभी ऑटोमेकर्स ने एक ही बताई है. भारत में बदलती अर्थव्यवस्था, लागत मूल्य में बढ़ोतरी और उत्पादन लागत में इज़ाफा होने की वजह से यह कदम उठाया गया है ऐसा ऑटोमेकर्स का कहना है।

 

कीमतें बढ़ाए जाने पर निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर जेरोम सायगोट ने कहा कि, “इनपुट और उत्पादन लागत बढ़ जाने से कंपनी ने निसान और डैट्सन की कारों के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है जो जनवरी 2018 से बढ़ा दिए जाएंगे।
 


Latest News