इस साल भारत में लांच होंगे ये शानदार इलैक्ट्रिक स्कूटर्स

  • इस साल भारत में लांच होंगे ये शानदार इलैक्ट्रिक स्कूटर्स
You Are HereGadgets
Saturday, January 27, 2018-9:08 PM

जालंधर- भारतीय अाटोमार्केट में इलैक्ट्रिक स्कूटर्स के बढ़ते हुए रुझान को देखते हुए कई ऑटो कंपनियां अपने नए इलैक्ट्रिक स्कूटर्स को भारत में लांच करने की योजना बना रही हैं। अाज हम अापको कुछ एेसे स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि इस साल यानि 2018 में लांच होने वाले है। अाइए जानते है इसके बारे में...

 

1. हीरो डेयर

हीरो मोटो कॉर्प कंपनी 125 सीसी का एक नया स्‍कूटर डेयर लांच करने की तैयारी में है, जिसके इस साल बिक्री के लिए उपलब्ध होने की उम्‍मीद है। इसके 125सीसी डेयर में एयर कूल्‍ड, 4 स्‍ट्रोक ओएचसी इंजन लगा होगा है, जो 9.11 एचपी की पावर और 9.5 एनएम का टॉर्क पैदा करेगा। इसमें डुअल टोन बॉडी कलर, फुली डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, मोबाइल चार्जिंग शॉकेट, टेलीस्‍कोपिक फॉर्क और एलॉय व्‍हील होंगे। इसकी कीमत 60,000 रुपए के आसपास होगी।

 

2. टीवीएस ज्यूपिटर इलैक्ट्रिक

टीवीएस 2018 में इस नए इलैक्ट्रिक स्कूटर को लांच करने की तैयारी में है। टीवीएस के इस नए स्कूटर को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। इसमें संभावित रूप से ज्यूपिटर स्कूटर का ही डिजाइन और सस्पेंशन रहेगा। इलैक्ट्रिक ज्यूपिटर की कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से अधिक होने की उम्मीद है। इसमें ज्यूपिटर के स्टैंडर्ड मॉडल की तस्वीर लगी है।

 

3. एप्रिलिया एसआर 125

कंपनी इस साल एप्रिलिया 125 सीसी स्‍कूटर लांच करेगी। नए एप्रिलिया एसआर में वेस्‍पा का 125 सीसी एयर कूल्‍ड, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा होगा। इसकी कीमत 65,000 रुपए के आसपास रहने की उम्‍मीद है।

 

4. वेस्‍पा जीटीएस 300


यह एक इम्पोर्टेड स्‍कूटर होगा जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपए होगी। जीटीएस 300 वेस्‍पा की तरह एक रेट्रो लुक वाला स्‍कूटर होगा। इसमें 278 सीसी का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्‍ड इंजन लगा होगा। स्‍कूटर की टॉप स्‍पीड 128 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

 

5. हीरो लीप

हीरो मोटो कॉर्प की ओर से हीरो लीप देश में पहला इलैक्ट्रिक हाइब्रिड स्‍कूटर होगा। इसमें लीथियम आयन बैटरी लगी होगी और एक 8 किलोवाट इलैक्ट्रिक परमानेंट मैग्‍नेट एसी ट्रैक्‍शन मोटर के साथ ही साथ 124 सीसी इंजन होगा। इसमें एक 3 लीटर फ्यूल टैंक भी होगा इसकी टॉप स्‍पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

 

 


Latest News