हाईटेक फीचर्स से लैस होगें अाने वाले ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स

  • हाईटेक फीचर्स से लैस होगें अाने वाले ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Saturday, August 5, 2017-1:41 PM

जालंधरः दमदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन तो हर कोई लेना चाहता है, लेकिन इसमें सबसे बड़ी कंप्यूजन ये होती है कि फोन लिया कौन-सा जाए। कई यूजर्स कम कीमत में हैंडसेट खरीदना चाहते हैं तो कई यूजर्स स्मार्टफोन के लिए ज्यादा कीमत भी देने को तैयार हैं। हाल ही के समय में कई ब्रैंडेड स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लांच किए हैं, जिनमें गैलेक्सी S8, S8+, HTC U11 और LG G6 शामिल हैं। इसके साथ ही आने वाले महीनों में भी कुछ खास स्मार्टफोन्स को लांच किए जाने की उम्मीद है।
 
आईफोन 8

इसमें 5.8 इंच का OLED डिस्प्ले दिया होगा। फोन की साइज 71x143x7.4mm होगी। उम्मीद की जा रही है कि स्मार्टफोन को वायरलेस चार्जिंग के साथ पेश किया जा सकता है। जो कि एप्पल A11 चिपसेट पर आधारित होगा। यह iOS 11 पर काम काम करेगा। इसके साथ ही आईफोन 8 LTE सपोर्ट के साथ आ सकता है।

गूगल पिक्सल 2

इसमें 4.97 इंच फुल HD डिस्पले से लैस होगा। यह 4 जीबी रैम के साथ आयेगा। इसके साथ ही इसमें 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी जा सकती है।  गूगल पिक्सल 2 और XL 2 दोनों ही स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 836 प्रोसेसर पर आधारित होगा। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 836 प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 835 के जैसा ही है लेकिन यह मौजूदा प्रोसेसर से ज्यादा पावरफुल होगा।  

अगर पिक्सल XL 2 की अगर बात करें तो, इसमें 5.99 इंच OLED क्वाड HD डिस्प्ले होने की बात कहीं जा रही हैं। जो कि मौजूदा पिक्सल XL के मुकाबले 0.5 इंच बड़ी होगी।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 8

गैलेक्सी नोट 8 में 6.3 इंच एज-टू-एज AMOLED ‘इन्फिनिटी डिस्प्ले’ दिये जाने की खबर है। इसके अलावा, गैलेक्सी नोट 8 ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 या एक्सिनोस 8895 एसओसी पर आधारित है। यह फोन 6 जीबी रैम से लैस हो सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।
 
एलजी V30

इस फोन में भी कंपनी के पुराने फोन LG G6 के जैसा डिस्प्ले मौजूद होगा। इसके साथ ही फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 एसओसी, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। LG अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन V30 को 31 अगस्त को बर्लिन में लांच करेगी। 


Latest News