यह कंपनी फॉक्सकॉन के साथ करेगी साझेदारी, बनाएगी ड्यूल सिम मोबाइल फोन्स

  • यह कंपनी फॉक्सकॉन के साथ करेगी साझेदारी, बनाएगी ड्यूल सिम मोबाइल फोन्स
You Are HereGadgets
Saturday, July 22, 2017-10:27 AM

जालंधर: ताइवान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन अन्य प्रोडक्ट्स के साथ आईफोन और आईपॉड का निर्माण करती है। जियो सिम और फीचर फोन के बाद अब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फॉक्सकॉन कंपनी के साथ बातचीत की प्रक्रिया शुरू की है। खबर के मुताबिक, RIL की इस कंपनी से भारत में मोबाइल फोन बनाने की बात चल रही है। मेक इन इण्डिया प्रोग्राम के तहत रिलायंस टेलिकॉम और रिलायंस इंफोकॉम जल्द ही 23-25 डॉलर की कीमत में ड्यूल सिम फोन लॉन्च करने की तैयारी में है।

कभी भी हो सकती है इस करार की घोषणा:

सूत्रों के अनुसार कथित मोबाइल फोन में 2G और 4G स्लॉट उपलब्ध होंगे। इसकी कीमत 1,625 से 2,200 रुपए तक हो सकती है। फोन की चिप शंघाई-आधारित सेमीकंडक्टर कंपनी स्प्रेडट्रम कम्युनिकेशन्स द्वारा बनाईं जाएगी। इकोनॉमिक्स टाइम्स के सूत्रों के अनुसार RIL इसे 4G सेवाओं के लिए आकर्षक प्लान्स के साथ पेश कर सकता है। RIL यह खबर तब आयी जब RIL ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली यूनिट के लिए राइट इशू के जरिये 20000 करोड़ जुटाने की योजना बनाई थी।

 


Latest News