स्पैम मैसेज को ब्लॉक करेगा व्हॉट्सएप्प का यह फीचर

  • स्पैम मैसेज को ब्लॉक करेगा व्हॉट्सएप्प का यह फीचर
You Are HereGadgets
Wednesday, February 28, 2018-3:09 PM

जालंधरः लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प व्हॉट्सएप्प जल्द ही अपने 'फॉरवर्ड मैसेज' फीचर को अपडेट करने वाली है। इस अपडेट के बाद यूजर्स एक ही मैसेज को कई अलग-अलग ग्रुप में भेजेगा, तो आपको पता चल जाएगा कि यह स्पैम मैसेज है। बता दें कि व्हाट्सएप्प अभी इस फीचर को बीटा वर्जन पर टेस्ट कर रहा है। यह फीचर अभी 2.18.67 बीटा वर्जन पर उपलब्ध है। 

 

जानकारी के लिए बता दें कि अगर अब अाप व्हाट्सएप्प पर किसी मैसेज को 25 से अधिक लोगों को भेज सकते हैं, लेकिन आने वाले समय में किसी मैसेज को 25 से अधिक लोगों को भेजने पर व्हाट्सएप्प उस मैसेज को स्पैम कर देगा। इसके अलावा अगर कोई यूजर्स एक ही मैसेज को बार -बार फॉरवर्ड कर रहा है, तो आपको उस चैट के ऊपर आईकॉन पर दिख जाएगा। 

 

इसके अलावा कुछ यूजर्स अपने कई दोस्तों को कोई जोक या चुटकुला भेजते हैं, जबकि कुछ लोग अफवाह फैलाने के लिए किसी मैसेज को फॉरवर्ड करते हैं। व्हाट्सएप ने अब ऐसे लोगों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है। 
 


Latest News