पानी में भीगने पर भी काम करेगा यह नया IP Bullet Camera

  • पानी में भीगने पर भी काम करेगा यह नया IP Bullet Camera
You Are HereGadgets
Saturday, July 22, 2017-2:16 PM

जालंधर- हाल ही में मंजाना ने एक नया आईपी बुलेट कैमरा लांच किया है। इस कैमरे को डस्ट लाइट के तौर पर क्लासीफाई और रेट किया गया है और आईपी 66 प्रमाणीकरण के साथ यह पानी से भी सुरक्षित है। इसे उच्च क्वालिटी कॉम्पोनेन्ट मिलाकर तैयार किया गया है। इसे डे एंड नाइट ऑटो स्विच, बैक लाइट कंपनसेशन, ऑटोमेटिक वाइट कंट्रोल, ऑटोमेटिक गेन कंट्रोल, हाई रेज्योल्यूशन आईपी कैमरा और पीओई स्विच कम्पेटिबिलिटी के साथ पैक किया गया है।

 

इसके अलावा यह अंधेरे में भी ऑब्जेक्ट को पहचानने में मदद करता है और बहुत ही उम्दा लो-लाइट इमेजिंग परफॉर्मेंस देता है। इसमें 3.6 एमएम फिक्स्ड लेंस लगा हुआ है। इसमें 24 आईआर एलईडी मौजूद है। इसमें 20 मीटर तक आईआर डिस्टेंस की सुविधा दी गई है। यह बीएलसी, एडब्लयूबी और एजीसी सपोर्ट करता है। इसमें मेटल बॉडी लगी हुई है। इसमें रियल टाइम ट्रांसमिशन की सुविधा मौजूद है। 

 

 


Latest News