Thursday, May 24, 2018-10:12 AM
जालंधरः यूरोप की इलेक्ट्रॉनिक व एप्लांयसेज कंपनी Truvison ने भारत में अपने लेटेस्ट बजट सेंट्रिक स्मार्ट टीवी को लांच कर दिया है। कंपनी ने इसे Truvison TW3263 नाम से पेश किया है और इसकी कीमत 18,490 रुपए है। कंपनी के मुताबिक, इस टीवी में कई प्रीलोडेड एप्स और फीचर्स हैं, जो ग्राहकों का भरपूर मनोरंजन करेगी। इसके अलावा इसका डिस्प्ले बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस के लिए बढ़िया कलर, ब्राइटनेस और डिटेलिंग के साथ आता है।
Truvison TW3263 के फीचर्सः
इस स्मार्ट LED TV में 32-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है। इस टीवी में Cornea टेक्नॉलॉजी है जो लाइट को संतुलित करती है और साथ ही इसमें कई पिक्सल को बेहतर व्यूविंग एक्सपीरियंस के लिए डिजाइन किया गया है।
Clear Voice 2 टेक्नॉलॉजीः
इसमें Clear Voice 2 टेक्नॉलॉजी है जो कंपनी के मुताबिक बेहतर ऑडियो आउटपुट के लिए काम करती है। इसके अलावा, SRS टेक्नॉलॉजी है जो स्टीरियो-टाइप साउंड के लिए है।
करेगा बिजली की बचतः
यह टीवी एनर्जी सेविंग टेक्नॉलॉजी के साथ है जिससे बिजली की बचत होती है। इसके अलावा यह TV डायनामिक कॉन्ट्रास्ट रेशियो 300000:1 के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में 2 अलग-अलग USB पोर्ट्स और 2 HDMI पोर्ट्स की सुविधा मिलती है।
बिक्रीः
Truvison TW3263 स्मार्ट LED TV जल्द बिक्री के लिए भारत के सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।