iOS 11 के Control Center में अा रही है यह समस्या, जानें डिटेल

  • iOS 11 के Control Center में अा रही है यह समस्या, जानें डिटेल
You Are HereGadgets
Thursday, September 21, 2017-5:15 PM

जालंधर- अमरीकी कंपनी एप्पल ने हाल ही में iOS 11 का अपडेट जारी किया है। इसमें यूजर्स को कई नए बदलाव देखने को मिले है जिसमें नए कंट्रोल सेंटर प्रमुख है। हांलाकि अब जब लोग इसे यूज कर रहे हैं तो इसकी खामियां भी सामने आ रही है।


खामियां

एक रिपोर्ट के मुताबिक कंट्रोल सेंटर में दिए गए आइकॉन के जरिए वाईफाई डिसकनेक्ट करने से असल में यूजर राउटर से डिसकनेक्ट नहीं होता,क्योंकि ये रेडियो डिवाइस को डिऐक्टिवेट नहीं करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस आइकॉन को टैप करने के बावजूद बैकग्राउंड में एयरड्रॉप चलता रहता है।


बता दें कि आप जैसे ही कंट्रोल सेंटर से वाईफाई के आइकॉन को टैप करेंगे तो यह ब्लू हो जाएगा। ब्लू होने का मतलब वाईफाई ऑन है, फिर से टैप करेंगे तो यह ग्रे हो जाएगा। लेकिन ब्लू अगर नहीं है फिर भी स्मार्टफोन के वायरेस रेडियो ऑन रहते हैं। इसके अलावा इस फीचर से iOS 11 में बैटरी की समस्या देखी जा सकती है।


उम्मीद की जा रही है कि एप्पल अाने वाले समय में नए अपडेट के जरिए इस समस्या को दूर कर सकती है हांलाकि कंपनी की तरफ से इसके बारे में अभी कर फिलहाल कुछ भी नहीं कहा गया है।


Latest News