Fitbit ने पेश की तीन नई डिवाइसिस, जानें कीमत व फीचर्स

  • Fitbit ने पेश की तीन नई डिवाइसिस, जानें कीमत व फीचर्स
You Are HereGadgets
Wednesday, August 30, 2017-11:16 AM

जालंधरः अमरिकी कंपनी Fitbit ने तीन नए फिटनेस ट्रैकिंग डिवाइसिस को लांच किया है, जिनमें स्मार्टवॉच, वायरलेस हेडफोन और स्मार्ट स्केल जैसे डिवाइसिस शामिल हैं। कंपनी ने इनकी कीमत (स्मार्टवॉच) 19,000 रुपए, (वायरलेस हेडफोन) 8,000 रुपए और (स्मार्ट स्केल) 8,300 रुपए रखी है।
 

1. Fitbit Ionic (स्मार्टवॉच)

यह फिटबिट की पहली स्मार्टवॉच है, जिसका हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर फिटबिट टीम ने ही बनाया है। इस स्मार्टवॉच में ऑन-वॉच पर्सनल ट्रेनिंग, जीपीएस, ऑन-वॉच म्यूजिक स्टोरेज, कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स और हार्टरेट ट्रैकिंग जैसे फीचर्स शामिल है। 

 

2. Fitbit Flyer (वायरलेस हेडफोन)

इस वायरलेस हेडफोन में दो तरह की साउंड सेटिंग्स (सिग्नेचर और पावर बूस्ट) दी गई हैं। इसे यूजर्स हैलमेट या हैडबैंड्स के साथ आसान से इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, यह 6 घंटे का प्लेबैक टाइम देता है। 

 

Fitbit Aria 2 (स्मार्ट स्केल) 

Aria 2 साल 2012 में लॉन्च किया गया Wi-Fi scale का रीडिजाइन प्रोडक्ट है। इसमें 8 यूजर्स को एड किया गया है। ऐसे में हर यूजर के स्टैटिक्स को अलग-अलग देखा जा सकता है। इसमें वजन, बॉडी फैट और BMI को मापा जा सकता है।


Latest News