फेसबुक यूजर्स साइट पर बिता रहे हैं कम समय: रिपोर्ट

  • फेसबुक यूजर्स साइट पर बिता रहे हैं कम समय: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Thursday, February 1, 2018-8:24 PM

जालंधर- सोशल मीडिया साइट फेसबुक द्वारा जारी की गई रिपोर्ट से पता चला है कि साइट के मासिक यूज़र बढ़कर 2.13 बिलियन लगभग (2 अरब के पार) पहुंच गए हैं, लेकिन यूजर्स साइट पर ज्यादा समय नहीं बिता रहे है। वहीं फेसबुक के सह संस्थापक मार्क ज़करबर्ग के मुताबिक,''फेसबुक पर समय बिताने के मामले में करीब 5 करोड़ घंटे प्रतिदिन के हिसाब से गिरावट आई है।'' यानी फेसबुक पर लोग आ तो रहे हैं लेकिन उस पर ज्यादा समय नहीं बिता रहे है।

 

वहीं कंपनी के सीओओ ने कहा कि, ''फेसबुक पर लोगों का ज्यादा समय बिताना, यूज़र को एक-दूसरे से जोड़े रखने से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है। हम इस बात को सुनिश्चित कर सकते हैं कि हमारी सेवा लोगों और समाज की बेहतरी के लिए है।'' 

 

इसके अलावा उन्होंने कहा, ''पिछले कुछ सालों में वायरल वीडियो और बिजनेस पोस्ट इतनी ज्यादा हो गई हैं कि वहां यूजर को अपनी पहचान के या अपनी फ्रेंड लिस्ट के लोग नहीं मिलते इसलिए फेसबुक अब दोस्तों और परिवारों की पोस्ट को अन्य पोस्ट की तुलना में प्राथमिकता के साथ दिखाता है।''


Latest News