भारत में जल्द बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Vivo X20 स्मार्टफोन

  • भारत में जल्द बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Vivo X20 स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Monday, December 11, 2017-11:46 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने इसी साल सितंबर में अपने वीवो X20 को लांच किया था। बता दें कि वीवो X20 स्मार्टफोन का "King of Glory" एनिवर्सिरी लिमिटेड एडिशन भारतीय घरेलू स्मार्टफोन मार्कट में जल्द बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल ये फोन बिक्री के लिए सिर्फ चाइना में उपलब्ध है। 


 
कीमत की बात करें तो इसको 34,127 रुपए की कीमत के साथ पेश किया गया है।  कलर वेरिएंट की बात करें, तो इस किंग ऑफ ग्लोरी एडिशन को रैड और ब्लैक के मिक्स कलर में पेश किया गया है। वहीं, फोन के बॉटम में रियर पैनल के पास गोल्ड प्लेटेड वीवो लोगो नजर आएगा।


 
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.01 इंच का फुल एचडी सुपर 1080*2160 पिक्सल एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। यह फनटच OS पर आधारित एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3245mAH की बैटरी दी गई है। 


Latest News