Volvo लांच करेगी अपनी नई जनरेशन की V40 कार

  • Volvo लांच करेगी अपनी नई जनरेशन की V40 कार
You Are HereGadgets
Sunday, December 31, 2017-2:24 PM

जालंधर- स्वीडन की कार मेकर कंपनी वॉल्वो अपनी कार V40 को अपडेट कर पेश करने की योजना बना रही है। जिसमें कंपनी रैगुलर फेसलिफ्ट की जगह अपने 2019 पोर्टफोलियो में इलैक्ट्रिक कारें मुहैया कराने वाली है। वॉल्वो नई अपडेटेड V40 को दो तरह के डीजल इंजन और तीन तरह के पेट्रोल इंजन में पेश कर सकती है, वहीं इसके साथ ही कंपनी इस कार को 2 तरह के इलैक्ट्रिक वर्ज़न में भी लांच करेगी। माना जा रहा है कि नई वॉल्वो V40 का मुकाबला फोक्सवेगन गोल्फ, ऑडी A3 और BMW 1 सीरीज़ जैसी कारों से होगा।

 

वॉल्वो नई कार में 4-सिलेंडर D3 और D4 डीजल वेरिएंट्स, 3-सिलेंडर T3 के साथ 4-सिलेंडर T4 और T5 पेट्रोल इंजन के साथ-साथ कार का प्लग-इन हाईब्रिड और प्योर इलैक्ट्रिक वर्ज़न लॉन्च करने वाली है। नए प्लैटफॉर्म के साथ वॉल्वो V40 थोड़ी ज्यादा चौड़ी हो जाएगी और रूफलाइन थोड़ी नीची हो जाएगी जिससे कार को बेहतरीन लुक मिलेगा।

 

बता दें कि वॉल्वो ने इस कार के लांच की कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रही है कि कार को सबसे पहले चीन में लांच किया जा सकता है क्योंकि कंपनी अपनी इस कार को चीन स्थित प्लांट में बना रही है।


Latest News