भारत में Whatsapp के Business फीचर की टेस्टिंग हुई शुरू: रिपोर्ट

  • भारत में Whatsapp के Business फीचर की टेस्टिंग हुई शुरू: रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Saturday, September 2, 2017-6:13 PM

जालंधर- पिछले कुछ समय से व्हाट्सएप्प बिजनेस के सम्बन्ध में कई खबरे सामने अा रही है। वहीं इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने घोषणा की है कि बिजनस अकाउंट्स के नाम के आगे हरे टिक वाला बैज भी लगा होगा जो उनके वेरिफिकेशन को जाहिर करेगा। इस वेरिफिकेशन का मतलब होग कि कम्पनी ने उक्त नंबर किसी बिजनस अकाउंट को अलॉट कर दिया है।

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप्प ने इस फीचर की टेस्टिंग भारत में शुरू कर दी है। यह सर्विस कथित तौर पर बुक माई शो सर्विस के साथ शुरू की गई है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि बुक माई शो अब अपने यूजरों को वॉट्सऐप पर टिकट बुकिंग के कन्फर्मेशन मेसेज भेज रहा है।

 

इसके अलावा रिपोर्ट के मुताबिक, एक यूजर ने कन्फर्मेशन मेसेज का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया है। इस मेसेज में लिखा है, 'हम इस चैट पर आपको टिकट का कन्फर्मेशन भेजेंगे। अगर हमारे मेसेज नहीं पाना चाहते तो 'Stop'लिखकर भेजें।'

 

वहीं सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में यह भी लिखा गया है कि यह फीचर पायसट टेस्टिंग फेज से आगे निकल चुका है और टिकटिंग प्लैटफॉर्म इसका पूरी तरह इस्तेमाल कर रहा है।


Latest News