भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लांच हुई WhatsApp बिजनेस एप्प

  • भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लांच हुई WhatsApp बिजनेस एप्प
You Are HereGadgets
Tuesday, January 23, 2018-4:29 PM

जालंधर- प्रसिद्व इंस्टेट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प ने भारत में अपनी बिजनेस एप्प को लांच कर दिया है। इस एप्प को खासकर छोटो करोबारियों के लिए पेश किया गया है। जिसमें व्यापारी सीधे तौर पर अपने ग्राहकों से जुड़ सकेंगे। इस एप्प को इंडोनेशिया, इटली, मैक्सिको, ब्रिटेन और अमरीका में पिछले शुक्रवार को लांच किया गया था। यूजर्स इस एप्प को गूगल प्ले-स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं अाईअोएस यूजर्स के लिए अभी यह एप्प उपलब्ध नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह एप्प अाईअोएस यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो सकती है।

PunjabKesari

एप्प डिटेल 

इस एप्प आपको अपनी बिजनेस प्रोफाइल लगानी होगी और इसके साथ कारोबारी ई-मेल आईडी, बेवसाइट और एड्रेस की भी जानकारी दे सकेंगे। वहीं एप्प में आप मोबाइल नंबर के साथ-साथ लैंडलाइन नंबर भी जोड़ सकते हैं। हालांकि लैंडलाइन नंबर की स्थिति में आपको वेरिफिकेशन के लिए Call me का ऑप्शन चुनना होगा।

 

इसके अलावा यूजर्स व्हाट्सएप्प मैसेंजर एप्प और बिजनेस एप्प को एक ही फोन में चला सकते हैं लेकिन दोनों के लिए नंबर अलग-अलग होने चाहिए।


Latest News