WhatsApp ने पेश किया फेसबुक वाला फीचर

  • WhatsApp ने पेश किया फेसबुक वाला फीचर
You Are HereGadgets
Saturday, August 12, 2017-3:47 PM

जालंधरः दिग्गज इंस्टेंट मैसेजिंग एप्प WhatsApp ने अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए एक नया फीचर पेश किया है। कंपनी ने इस नए फीचर को Colorful status का नाम दिया है। रिर्पोट अनुसार, WhatsApp का Colorful status फीचर एंड्रायड बीटा वर्जन 2.17.291 पर दिखाई दे रहा है जो फिलहार अभी सिर्फ कुछ लोगो को ही नजर आ रहा था। वहीं, अब WhatsApp ने इस फीचर को पूरी तरह से जारी कर दिया है। 

इस नए फीचर के जरिए यूजर्स को अपने टेक्स स्टेटस को रंगीन बैकग्राउंड के साथ साझा करने की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा फेसबुक के जैसी है, जहां नया स्टेटस अपडेट टाइप करने पर बैकग्राउंड रंग चुनने का विकल्प एक पॉप अप के रूप में दिखता है।

कैसे करें इस नए फीचर का इस्तेमाल

WhatsApp ऑपन करें, स्टेटस सेक्शन में स्क्रीन के बॉटम में कैमरा आइकन के उपर पेन वाला आइकन दिखेगा। इस पर टैप कर यूजर्स कलरफुल बैकग्राउंड पर अपना स्टेटस लिख सकते हैं।

लिखने के बाद यूजर्स टेक्स्ट स्टेटस को ठीक बगल में मौजूद ग्रीन ऐरो पर क्लिक कर सेव कर करना होगा। ठीक वैसे ही जैसे अभी मीडिया कंटेट भेजे जाते हैं। इसके बाद आपका सेव किया स्टेटस आपके सभी कॉन्टेक्ट को नजर आने लगेगा।
 


Latest News