ZAKK ने नए वायरलैस बलूटुथ हैडफोन भारत में किए पेश

  • ZAKK ने नए वायरलैस बलूटुथ हैडफोन भारत में किए पेश
You Are HereGadgets
Saturday, February 3, 2018-3:35 PM

जालंधर - घरेलू अॉडियो और मोबाइल एक्सेसरी निर्माता कंपनी ZAKK ने हाल ही अपने पोरटफोल्यो का विस्तार करते हुए नए इन ईयर हैडफोन लांच किये हैं, जिस को ZAKK Twins का नाम दिया गया है। यह हैडफोन एंटी -ड्रोप् ईयर हूक और वाटर -रेंसिस्टैंट डिज़ाइन के साथ आते है।

 

स्पेसिफिकेशन्सः

ZAKK Twins हैडफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस हैडफोन में कॉल करने के लिए एक माईक्रोफोन दिया गया है। कनैक्टिविटी की बात करें तो इस हैडफोन में बलूटुथ 4.1 EDR है, जो इस की बलूटुथ रेंज 10 मीटर तक प्रदान करता है। इन हैडफोन में 6घंटे तक का टॉकटाइम देता है और 4.5 घंटे तक का अॉडियो प्लेबैक देता है। इसके साथ ही हैडफोन में पावर इनपुट के लिए 5V /0.2 -1.5A दिया गया है।
 
 

कीमत और उपलब्धता -

ZAKK ने अपने ट्विन्स है़डफोन की कीमत का खुलासा किया है। इन हैडफोन की असली कीमत 4,999 रुपए है, परन्तु अमेजॉन पर यह हैडफोन 40% डिस्काउंट के बाद 2,999 रुपए की कीमत के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। 


Latest News