जेडटीई ने पेश की नई Quartz स्मार्टवॉच

  • जेडटीई ने पेश की नई Quartz स्मार्टवॉच
You Are HereGadgets
Monday, July 10, 2017-4:11 PM

जालंधर - चीन की मल्टीनेशनल टेलीकम्युनिकेशन कंपनी ZTE द्वारा इस साल की शुरूआत में Quartz स्मार्टवॉच को लांच किया गया था। अब जेडटीई ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Quartz स्मार्टवॉच के लिए अपडेट जारी किया है जिसके बाद Quartz सॉफ्टवेयर में कई बदलाव व सुधार होंगे।

रिपोर्ट के अनुसार, Quartz स्मार्टवॉच को नया अपडेट दिया गया है। इस अपडेट में उपलब्ध होने वाले फीचर्स में गूगल सिक्योरिटी पैच, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सिंक इंहेंसमेंट, बग फिक्स और बेहतर परफॉर्मेंस शामिल है।अपडेट का ओटीए प्राप्त करने के लिए यूजर्स वाईफाई नेटवर्क की मदद से लॉगइन कर सकते हैं। जिसके बाद डिवाइस के ​मैन्यू में Settings -> System -> About -> System Updates पर​ क्लिक करना है। उसके बाद आपको स्मार्टवॉच में अपडेट प्राप्त हो जाएगा। ध्यान रखें इंस्टॉल को शुरू करने से पहले देख लें कि आपका डिवाइस फुल चार्ज है या नहीं।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 1.4-इंच का एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 400 400पिक्सल है। यह स्मार्टवॉच क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वियर 2100 प्रोसेसर पर कार्य करती है। इसमें 768एमबी रैम और 4जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।हालांकि जेडटीई Quartz स्मार्टवॉच एंड्राइड वियर 2.0 के साथ​ उपलब्ध है। इसमें कंपनी द्वारा 500एमएएच की बैटरी दी गई है। जबकि अन्य स्मार्टवॉच एलजी वॉच में 430एमएएच की बैटरी और सैमसंग गियर एस3 में 380एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। जेडटीई स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज एक दिन तक आसानी से कार्य करने में सक्षम है। यह आईपी67 सर्टिफाइड है जो कि इसे पानी व धूल मिट्टी अवरोधक बनाता है।


Latest News