इस बड़ी गलती के कारण एप्पल को देना पड़ सकता है 86.24 करोड़ डाॅलर का जुर्माना

  • इस बड़ी गलती के कारण एप्पल को देना पड़ सकता है 86.24 करोड़ डाॅलर का जुर्माना
You Are HereGadgets
Thursday, October 15, 2015-10:34 PM

जालंधर : एप्पल ने अपने लोकप्रिय डिवाइस iPhone और iPad बनाने के लिए विस्कांसिन यूनिवर्सिटी की टैकनोलाॅजी का बिना पूछे इस्तेमाल किया है और इस बड़ी गलती के कारण एप्पल को करीब 86.24 करोड़ डाॅलर का जुर्माना देना पड़ सकता है। इस टैकनोलाॅजी को डिवेलप करने वालों में भारतीय मूल के दो अमरीकी व्यक्ति भी शामिल हैं।

न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल ने अपने डिवाइसिस में विस्कांसिन एलुमनी रिसर्च फाऊंडेशन (WFRF) की टैकनोलाॅजी का इस्तेमाल किया है और यह बात कोर्ट ने भी मानी है। अब कोर्ट यह तय करेगा कि एप्पल को कितनी राशि का भुगतान जुर्माना के तौर पर करना पड़ेगा। यही नहीं इस टैकनोलाॅजी के फाऊंडर की पिछले महीने दर्ज करवाई गई शिखायत में iPhone 6S और iPhone 6S Plus और iPad Pro A9 और A9X भी इसमें शामिल हैं।

लगभग डेढ़ साल पहले WFRF ने वेस्टर्न डिस्ट्रिक्ट आॅफ विस्कांसिन की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में एप्पल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था जिसकी सुनवाई 5 अक्टूबर को शुरू हुई थी।


Latest News