एप्पल ने डिवैल्पर्स के लिए रिलीज किए OS के नए वर्जन

  • एप्पल ने डिवैल्पर्स के लिए रिलीज किए OS के नए वर्जन
You Are HereGadgets
Tuesday, June 7, 2016-5:11 PM

जालंधर - अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने iOS और OS X के बीटा वर्जन को डिवैल्पर्स के लिए रलीज कर दिया है। इनहें iOS 9.3.3 बीटा 2 और OS X 10.11.6 बीटा 2 नाम दिया गया है और यह दोनों ही अपडेट्स रजिस्टर्ड डिवैल्पर्स के लिए एप्पल डेवलपर सेंटर पर उपलब्ध हैं। 
iOS 9.3.3 बीटा 2-
iOS के इस वर्जन में माइनर अपडेट्स के साथ बग फिक्सेस किए गए हैं जिससे iOS डिवाइसिस को फास्ट काम करने में मदद मिलेगी।
OS X 10.11.6 बीटा 2 -
इसमें माइनर अपडेट के साथ परफॉरमेंस इम्प्रोवेमेंट्स और बग फिक्सेस पर फोकस किया गया है। 

एप्पल अगले सप्ताह वर्ल्डवाइड डिवैल्पर कांफ्रेंस आयोजित करने जा रही है, जिसको लेकर उम्मीद की गई है कि कंपनी अपने नए अपडेट्स के बीटा वर्जन्स को इस WWDC कांफ्रेंस में रलीज करेगी।


Latest News