आईफोन की बैटरी लाइफ को बूस्ट कर देगा एप्पल का स्मार्ट बैटरी केस

  • आईफोन की बैटरी लाइफ को बूस्ट कर देगा एप्पल का स्मार्ट बैटरी केस
You Are HereGadgets
Tuesday, December 8, 2015-8:25 PM

नई दिल्ली : आईफोन के साथ बैटरी की समस्या काफी समय के चली आ रही है और अब एप्पल ने इसका हल निकालते हुए अपना पहला स्मार्ट बैटरी केस लॉन्च किया है जो आईफोन 6 और आईफोन 6s के लिए है। हालांकि अन्य कम्पनियों द्वारा आईफोन के लिए ऐसे कवर बनाए जाते हैं लेकिन एप्पल ने खुद पहली बार इसे लांच किया है।

आईफोन के लिए लांच किया गया यह स्मार्ट बैटरी केस आईफोन की बैटरी 25 घंटे तक बढ़ा देगा। दो कलर वैरिएंट चारकोल और व्हाइट रंग में उपलब्ध ये स्मार्ट बैटरी केस सॉफ्ट सिलिक़न और माइक्रो फाइबर धातु से बनाए गए हैं। कंपनी का दावा है कि एप्पल केस से आईफोन 18 घंटे तक LTE इंटरनैट का इस्तेमाल कर सकेगा।

कम्पनी ने यह जानकारी तो नहीं दी है कि इसमें इसमें कितने एमएएच की बैटरी लगी है लेकिन इसकी कीमत 99 डॉलर लगभग 6,600 रुपए है। मंगलवार से अमेरिका और ब्रिटेन में उपलब्ध इस स्मार्ट बैटरी केस को भारत में कब लांच किया जाएगा इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।


Latest News