आईफोन्स के बाद अब स्मार्टवाच ने दिया एप्पल को झटका

  • आईफोन्स के बाद अब स्मार्टवाच ने दिया एप्पल को झटका
You Are HereGadgets
Tuesday, May 3, 2016-11:59 AM

जालंधर : रिसर्च फर्म स्ट्रेटेजी एनालिटिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक ग्लोबल स्मार्टवाच की शिपमैंट में 223 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2016 की पहली तिमाही में 4.2 मिलियन तक पहुंच गई है। वहीं एप्पल ने विश्व भर में 52 प्रतिशत मार्किट पर कब्जा किया हुआ है लेकिन हैरानी की बात है कि कम्पनी की बिक्री (पिछली तिमाही में 63 प्रतिशत थी) में गिरावट आई है।

52 प्रतिशत मार्किट शेयर कम तो नहीं है लेकिन फिर भी कम्पनी का मार्किट शेयर गिया है। इससे पहले आईफोन्स की बिक्री में भी कमी की बात सामने आई थी जिसमें काऊंटरप्वाइंट ने आईफोन की बिक्री कम होने की बात कही है।

उल्लेखनीय है कि स्ट्रेटेजी एनालिटिक्स की पुरानी रिपोर्ट में 2015 की दूसरी तिमाही में एप्पल को 75.5 प्रतिशत ग्लोबल मार्किट शेयर के रूप में दिखाया गया था लेकिन एक साल में ही यह ग्राफ गिरकर 52.4 प्रतिशत रह गया है जिससे यह लगता है कि अब एप्पल लवर्स को एप्पल प्रोडक्ट्स को लेकर पहले जैसा क्रैज नहीं रह गया है।


Latest News